10 जून से दिल्ली में सस्ती होगी शराब


दिल्ली सरकार ने शराब के दाम घटाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अब शराब  पर सरकार द्वारा लगाई गई 70 प्रतिशत कोरोना फीस हटाई जा रही है। केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि 10 जून से शराब पर कोरोना फीस नहीं लगेगी, लेकिन सरकार शराब पर वैट बढ़ा रही है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि शराब के दामों में अब 20 के स्थान पर 25 प्रतिशत वैट लगेगा। यानी सरकार ने शराब के दामों पर 5 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है। तीसरे लॉकडाउन की शुरुआत में यानी 2 मई के बाद दिल्ली में जैसे ही शराब की बिक्री शुरू हुई तो दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले ही दिन दिल्ली में भीड़ के कारण दुकानों को बंद करना पड़ा। उसके अगले ही दिन दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि वो शराब के दामों पर 70 प्रतिशत कोरोना फीस लगा रहे हैं। 
बता दें कि दिल्ली सरकार को लॉकडाउन के कारण लगभग 3200 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में 25-30 प्रतिशत तक वैट बढ़ाया गया। सरकारी सूत्रों की मानें तो पिछले वित्तीय वर्ष में केवल वैट और जीएसटी से दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ की आमदनी हुई थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते केवल 250 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। ये बात सर्वविदित है कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल और शराब के वैट से राजस्व का एक बड़ा हिस्सा कमाती है। यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्रियों का कहना है कि इस आपदा के समय में केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली को एक रुपये की मदद भी नहीं की गई है। जबकि दिल्ली देश का तीसरा ऐसा राज्य है जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। केंद्र ने 17 हजार करोड़ का फंड कोरोना से निपटने के लिए जारी किया है, लेकिन दिल्ली को अब तक कोई मदद नहीं की।