नीतीश बोले- बिहार आने वाले छात्रों और मजदूरों को नहीं देना होगा ट्रेन का किराया, क्वारैंटाइन सेंटर से जाते समय हर प्रवासी को 1000 रुपए देंगे

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों को ट्रेन का किराया नहीं देना होगा। किराया राज्य सरकार देगी। कोटा से छात्र-छात्राएं ट्रेन से बिहार आ रहे हैं। इसी तरह देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूर व दूसरे लोग ट्रेन से बिहार आ रहे हैं। किसी को किराए का पैसा नहीं देना होगा।


उन्होंने कहा- प्रवासी मजदूरों को क्वारैंटाइन सेंटर से घर जाते समय राज्य सरकार उन्हें आने का खर्च और 500 रुपए अतिरिक्त देगी। हर व्यक्ति को कम से कम 1000 रुपए मिलेंगे। नीतीश ने प्रवासियों को ट्रेन से लाने की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। लॉकडाउन में फंसे छात्रों और मजदूरों से किराया लिए जाने के मामले में राजनीति हो रही थी। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि अगर बिहार सरकार किराया देने में सक्षम नहीं है तो बताए राजद 50 ट्रेनों का किराया देगा।