बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों लॉकडाउन के चलते घर पर बोर हो रही हैं। बीते दिनों दिशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि घर में रहना मुश्किल हो रहा है। हालांकि इस महामारी से लड़ने के लिए हमारा घर पर रहना भी जरूरी है। अब दिशा ने बोरियत दूर करने के लिए फिल्म 'मलंग' के सह-कलाकारों संग वीडियो चैट किया। दिशा ने इस वीडियो चैट का एक स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू संग वीडियो कॉल पर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ दिशा पाटनी ने कैप्शन में लिखा, 'पॉजिटिव वाइव्स ओनली.. अपने फेवरेट बॉयज के साथ क्वारेन्टाइन रियूनियन।' इस स्क्रीनशॉट में अनिल कपूर को अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। कुणाल भी दिशा की तरह मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और आदित्य चेहरे पर दाढ़ी के साथ दिख रहे हैं। लॉकडाउन में दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बनी हुई हैं। बीते दिनों उन्होंने टिक टॉक अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में दिशा कहती नजर आ रही हैं, मैं एक बॉयफ्रेंड चाहती हूं.. लेकिन अगर भगवान मुझे चार या उससे ज्यादा बॉयफ्रेंड देते हैं, तो मैं कौन होती हूं इनकार करने वाली।
लॉकडाउन में बोर हुईं दिशा पाटनी तो मलंग को-स्टार्स संग किया यह काम