जयपुर. शहर के ब्रह्मपुरी इलाके में कोरोना संक्रमित महिला के मकान के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाश लाखों रुपए नकद व सामान चोरी कर भाग निकला। चोरी की यह पूरी वारदात घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है। इस संबंध में महिला के पति ने ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार महिला 18 मार्च को कोरोना पोजिटिव आई थी। तब उनको मेडिकल टीम आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। अगले दिन परिवार को भी सीतापुरा स्थित क्वारेंटन सेंटर में भेज दिया गया। इसके बाद उनके मकान के आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया। तब से मकान सूना पड़ा था।
इस दौरान 2 मई को देर रात एक युवक उनके घर पहुंचा। वहां मकान के ताले तोड़कर अंदर चला गया। जहां से लाखों रुपए नकदी व सामान चुराकर भाग निकला। अगले दिन आस-पड़ौस के लोगों ने क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद मकान मालिक को सूचना दी। तब उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था में होने के बावजूद भी चोर बेखौफ होकर घर में सेंधमारी कर गया।