कोरोना के एक और मरीज की गई जान, कैंसर से भी जूझ रहा था; राज्य में अब तक तीन की मौत

 पटना. बिहार में कोरोनावायरस से एक और मरीज की मौत हो गई। मरीज पूर्वी चंपारण के जतबा बिंदरिया गांव का रहने वाला था और 26 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वह पहले से कैंसर और कई अन्य गंभीर बिमारियों से जूझ रहा था। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।


बिहार में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। एम्स में मुंगेर और वैशाली के युवक की मौत हुई थी। एनएमसीएच में कोरोना से पहली मौत हुई है। बिहार में कोरोना के अब तक 466 मामले सामने आए हैं। 84 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।