कोटपूतली। जयपुर जिले के कोटपूतली में गुरुवार को एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप सा मच गया। जोधपुरा गांव के इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है हालांकि वह पहले से ही बीडीम हॉस्पिटल में क्वारैंटाइन है। मरीज के संपर्क में आए पांच लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।
गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारहेड़ा कोटपूतली की चिकित्सा टीम द्वारा ग्राम जोधपुरा मोहनपुरा गावों का सर्वे किया गया। प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन कराया तथा मास्क वितरित किए। साथ ही मरीज के संपर्क में आए पांच लोगों जिनमें मरीज की पत्नी, बेटा, ड्राइवर, ड्राइवर की पत्नी तथा ड्राइवर के भाई को क्वारैंटाइन किया गया है।
जानकारी के अनुसार मरीज दिल्ली की आजादपुर मंडी में काम करता है और वहीं रह रहा था। वहां उसकी तबीयत खराब थी। इस पर पांच मई को मरीज का पुत्र व ड्राइवर प्रशासन की इजाजत लेकर जोधपुरा मोहनपुरा गांव से उसे लेने के लिए गए थे। कोरोना संदिग्ध होने के कारण उसे सीधे दिल्ली से कोटपूतली लाकर राजकीय बीडीएम चिकित्सालय, कोटपूतली में भर्ती करवाया गया एसं उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था।
कोटपूतली से लगती हरियाणा सीमा सील की
उधर, गुरुवार को कोटपूतली से लगने वाली हरियाणा की सीमा सील कर दी गईं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर शाम को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी। इसमें उन्होंने अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में पिछले तीन दिन में 10 हजार कोरोना पॉजिटिव केसे रिपोर्ट हुए हैं। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोग बिना अनुमति के प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे।