जालंधर. जालंधर में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो पिछले करीब डेढ़ साल से नशा तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले भी वह दो बार गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। आज पुलिस ने उसे तीसरी बार फिर धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपी से 6 लाख रुपए की ड्रगमनी, .315 बोर का कट्टा और 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
आरोपी की पहचान गांधी कैंप के रहने वाले कृष्ण कुमार उर्फ काली के रूप में हुई है। इस बारे में डीसीपी इनवेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना दो की पुलिस गांधी कैंप नजदीक रेलवे लाइन के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान वहां से पैदल गुजर रहे इस युवक को शक के आधार पर रोका गया। तलाशी ली गई तो उसके पास से छह ग्राम हेरोइन, .315 बोर का कट्टा, दो कारतूस और छह लाख पांच हजार रुपए नकद बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा डीसीपी ने बताया कि आरोपी कृष्ण पिछले डेढ़ साल से नशा तस्करी से जुड़ा हुआ है। वह पहले भी दो बार नशा तस्करी में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था।