नई दिल्ली. लॉकडाउन के बाद ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों के कारण ईंधन की बिक्री पर भी असर पड़ा है। प्रोविजनल डाटा के अनुसार अप्रैल महीने में पेट्रोल की बिक्री 61 फीसदी और डीजल की बिक्री 57 फीसदी घटी है। बिक्री की तुलना पिछले साल के अप्रैल महीने से की गई है।
आधे अप्रैल के बाद बढ़ी बिक्री
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत के आधे अप्रैल में पेट्रोल की 64 फीसदी और डीजल की 61 फीसदी मांग कम रही थी। सूत्रों के कहना है कि अप्रैल के पहले हाफ के मुकाबले दूसरे हाफ में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बढ़ी है। इसका कारण लॉकडाउन में कुछ आर्थिक गतिविधियों को छूट देना रहा है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने भी अप्रैल के दूसरे हाफ में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बढ़ने के संकेत दिए हैं।
पेट्रोलिमय मंत्री का दावा- अप्रैल में 70 फीसदी कम बिक्री
उधर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि अप्रैल महीने में पिछले साल के मुकाबले पेट्रोल, डीजल और जेट ईंधन की बिक्री में 70 फीसदी की कमी रही है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में लॉकडाउन में सोमवार से छूट मिलने के बाद ईंधन की मांग में बढ़ोतरी हुई है।
17 मई तक लागू है लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगा रखा है। अब लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया है। हालांकि, अब सरकार ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों में थोड़ी ढील देते हुए कुछ आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी है। 4 मई से ग्रीन और ओरेंज जोन में ज्यादा छूट दी गई हैं।