पटना. बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट पिछले दस दिनों में तेजी से घटा है। दस दिन पहले जहां 54 प्रतिशत की रफ्तार से मरीज ठीक हो रहे थे, वहीं अब रिकवरी रेट 14 प्रतिशत घटकर 40 प्रतिशत पर आ गया है। राज्य में पिछले पांच दिनों में 417 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल 1178 मरीज संक्रमित हैं और 473 स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की जान गई है। अब तक 8 मरीजों ने इस बीमारी से दम तोड़ा है।
प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई सरकार की चिंता
गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और प्रवासी मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके अलावा कई राज्यों में मजदूर पैदल ही बिहार पहुंचे। चार मई से 17 मई तक करीब तीन लाख लोग बिहार आए। इस दौरान राज्य में कुल 671 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें 560 प्रवासी मजदूर हैं।
10 दिनों की रिपोर्ट-
तारीख नए मरीज मिले ठीक हुए
16 मई 99 33
15 मई 80 28
14 मई 46 12
13 मई 74 10
12 मई 118 8
11 मई 54 24
10 मई 78 28
9 मई 49 58
8 मई 24 26
7 मई 14 43