तेजस्वी का ट्वीट-एक मई को सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे राजद कार्यकर्ता, बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बुलाने की मांग

 पटना. राज्य के बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बुलाने की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ता एक मई को सांकेतिक अनशन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि असंवेदनशील बिहार सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण 25 लाख अप्रवासी बाहर फंसे हैं। 35 दिन बाद भी उन्हें वापस बुलाने की कोई योजना व वैकल्पिक उपाय नहीं है। सरकार के विरोध में हम सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।


दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर हम सभी आमजनों, बाहर फंसे छात्रों और मजदूर भाइयों के साथ अपने-अपने घरों और ठिकानों पर सुबह 10 से 12 बजे तक शारीरिक दूरी बनाकर सांकेतिक अनशन पर बैठेंगे। इस आपदा से बचाव का रास्ता तलाशना अब आवश्यक हो गया है। तेजस्वी ने ट्वीट के जरिए बिहार सरकार पर राशन कार्ड में धांधली का भी आरोप लगाया है।