तीन बच्चों के पिता से जया प्रदा ने की थी शादी, जानिए खास बातें...

1. जय प्रदा का असली नाम ललिता रानी हैं। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के राजमंड्री में हुआ था।
2. जया के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे। जया के फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'भूमिकोसम' से हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें केवल 10 रुपए मिले थे।


3. जया प्रदा ने साल 1979 में फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड मे कदम रखा। फिल्म हिट रही लेकिन जया को इससे कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई।
2. जया के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे। जया के फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'भूमिकोसम' से हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें केवल 10 रुपए मिले थे।


3. जया प्रदा ने साल 1979 में फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड मे कदम रखा। फिल्म हिट रही लेकिन जया को इससे कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई।
4. जया प्रदा ने निर्माता श्रीकांत नाहटा से 22 जून 1986 में शादी की। जया प्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं। श्रीकांत और जया प्रदा की शादी से काफी विवाद भी खड़ा हुआ।
 
5. श्रीकांत और उनकी पहली पत्नी के तीन बच्चे थे। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना जया प्रदा से शादी की थी।
 
6. महान फिल्मकार सत्यजीत रे जया की सुंदरता और एक्टिंग से इतने प्रभावित थे कि वे उन्हें विश्व की सुंदरतम महिलाओं में एक मानते थे।
7. जया के करियर में एक दौर ऐसा आया कि वह चार सालों में हिन्दी सिनेमा जगत की रानी बन गईं। साल 1984-1988 तक उनका नाम टॉप अभिनेत्रियों में बना रहा।
 
8. फिल्मों के अलावा जया प्रदा पॉलिटिक्स में भी काफी पॉपुलर रही हैं। जया प्रदा को साल 1994 में उनके पूर्व साथी अभिनेता एन.टी. रामराव ने तेलुगू-देशम पार्टी में शामिल किया।
 
9. इसके बाद जया प्रदा चंद्रबाबू नायडू गुट में शामिल हो गई थीं। 1996 में जया ने तेदेपा से राज्यसभा में प्रवेश किया। 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में जया प्रदा सपा के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ी और उन्हें जीत मिली।
10. साल 2019 में जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थामा और रामपुर से चुनाव लड़ीं। चुनाव में आजम खान ने जया को हराकर जीत हासिल की।
 
11. जया प्रदा ने अब तक सात भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और अपने 30 वर्षीय फिल्मी करियर के दौरान 300 फिल्मों में काम किया है। वे चेन्नई में एक थियेटर की मालकिन भी हैं।