मोगा. मोगा में कर्फ्यू के बीच एक अनोखी किस्म की धोखे की कहानी सामने आई है। एक युवक प्रेमिका की आंखों में धूल झोंकते हुए कहीं दूसरी जगह शादी करने चला था। सपने भी सजा लिए, खुद भी सज लिया, कार भी सजवा ली और यहां कि उसमें सवार हो बारात लेकर चल भी दिया, लेकिन यह क्या? ऐन वक्त पर प्रेमिका आकर भारी पड़ गई। कैसे हुआ यह सब? असल में सब बहाने की बात है, होता तो वही है जो विधाता चाहता है। जिस इलाके में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में दूसरों के हकों की रक्षा करता था, उसी जगह उसकी खुद की इज्जत उतर गई। दरअसल, बीच सड़क अचानक फूलों से सजी कार धोखा दे गई और इसी बीच प्रेमिका भी निकल आई। फिर हंगामे के बाद पुलिस ने गुरुद्वारे ले जाकर प्रेमी-प्रेमिका को पति-पत्नी बना दिया।
जानकारी के अनुसार, मोगा के संत नगर निवासी जसप्रीत कौर का पति शादी के छह महीने बाद ही प्रवासी महिला को भगाकर ले गया। दूसरी शादी मोगा के सूरज नगर निवासी गौरव के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद उसका पति किसी डांसर को प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर ले गया था। उसकी एक बेटी भी है। इसके बाद वह मोगा लुधियाना रोड स्थित आईकन हाइट्स आरके सिटी में लोगों के घरों में साफ-सफाई करती है, जबकि खोसा रणधीर का जगसीर सिंह इसी सोसायटी में सिक्युरिटी गार्ड है। उनका पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चला आ रहा था और वह दोनों शादी करने वाले थे। दोनों के परिवारों ने भी मंजूरी दे दी थी। युवक कई-कई रात घर रहता था, वहीं अब भी 22 मार्च से वहीं था। अचानक 13 अप्रैल को वह अपने सारे कपड़े व अन्य सामान उसके घर से यहकर ले गया कि तीन-चार दिन घर पर रहने के बाद आएगा।
कई बार बहाने बनाकर टालता रहा जगसीर
युवती जसप्रीत कौर का कहना है कि पहले पांच मार्च को शादी का दिन रखा था, लेकिन टाल दी गई। बाद में 15 मार्च को दिन रखा था। बहाना बना दिया। इसके बाच पांच अप्रैल को शादी रखी गई, लेकिन जगसीर ने कर्फ्यू का हवाला देकर शादी पांच मई तक टालने की बात कही। बुधवार को वह किसी और से शादी करने के लिए कोटकपूरा बारात लेकर ला रहा था, लेकिन इसी दौरान जसप्रीत कौर सोसायटी में काम करके स्कूटी से वापस घर जाने के लिए हाईवे पर पहुंची तो देखा कि शादी वाली कार सजी हुई थी और दूल्हा कार के बाहर खड़ा था। यह कोई और नहीं, बल्कि उसे धोखा दे रहा जगसीर था। स्कूटी से उतरकर उसने सिर से सेहरा उतार दिया और कार की सजावट खराब कर दी। साथ ही परिवार वालों को फोन करने पर वह लोग इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे।
उधर सूचना पाकर पुलिस दोनों पक्षों को चौकी में ले गई। वहां समझौता हुआ कि जगसीर सिंह को प्रेमिका जसप्रीत कौर से शादी करनी पड़ेगी। इसके बाद दोपहर बाद दोनों के कच्चा दौसांझ रोड स्थित गुरुद्वारे में ले जाकर आनंद कारज करवाकर ससुराल विदा कर दिया गया।