पीएमसीएच और डीएमसीएच में शुरू हुई कोरोनावायरस की जांच

पटना. पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल(पीएमसीएच) और दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल(डीएमसीएच) में गुरुवार से कोरोनावायरस के जांच की सुविधा शुरू हो गई है। दोनों अस्पतालों में रोजाना 24 मरीजों की जांच की जाएगी। उत्तर बिहार के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए डीएमसीएच में जांच शुरू की गई है।


तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिहार को दस हजार किट उपलब्ध कराए गए थे जिसमें एक-एक हजार किट पीएमसीएच और डीएमसीएच को दिए गए हैं। इससे पहले पटना के आरएमआरआई और आईजीआईएमएस में कोरोना के मरीजों की जांच की जा रही थी। 


कोरोना के सभी मरीजों का इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल(एनएमसीएच) में कराया जा रहा है। आईआजीआईएम में भी कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू किया गया लेकिन दूसरे मरीजों की ज्यादा संख्या को देखते हुए यहां इलाज बंद करने का फैसला लिया गया।