पांच दिन से लापता 22 साल के युवक का सड़ा-गला शव नहर के पास मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नवागांव। बांसवाड़ा जिले में नवागांव कस्बे के बायीं मुख्य नहर के पास सोमवार को युवक का सड़ा-गला शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सड़ने के कारण शव में कीड़े पड़ गए थे तथा एक टांग की केवल हड्‌डी ही बची थी। पैर का एक पंजा भी शरीर से गायब था। मृतक पिछले पांच दिन से लापता था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शव लेने को तैयार हुए।  


जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बायीं मुख्य नहर के पास एक शव देखा। सूचना पर बांसवाड़ा डिप्टी अनिल, सदर थाना पुलिस के अलावा आंबापुरा थाना जाप्ता, कलिजरा थाना जाप्ता, एमबीसी व रिजर्व पुलिस लाइन का जाप्ता मौके पर पहुंचा। शव भापोर के वडलीपाड़ा निवासी 22 साल का संतोष है। मृतक की पहचान उसके पिता छगनलाल दायमा ने की। वह पिछले पांच दिन से लापता था तथा परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।


शव में पड़े कीड़े, एक टांग का मांस गायब
शव की हालात बड़ी ही गंभीर थी, पूरे शरीर मे कीड़े लग चुके थे। शव के 50 फिट से भी अधिक दूरी तक दुर्गंध आने से उसके पास जाना तक दूभर था। मृतक के एक पैर की हड्डी ही दिखाई दे रही थी। एक पैर का पंजा पूरा गायब था। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप भी लगाया तथा शव लेने से इनकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देख डिप्टी ने स्वयं जांच कर आरोपापियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन शव उठाने को तैयार हुए।


हालत खराब होने के कारण फिनाइल का छिड़काव कर शव गाड़ी में रखकर बासवाड़ा मोर्चरी भिजवाया गया। मृतक के पिता ने उसके लड़के को अगुवा कर हत्या करने, व साक्ष्य छुपाने के मामले में सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। वही इस मामले में सदर थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। शव पूरी तरह सड़-गल गया है। शव की हालत देखकर लगता है कि युवक को पांच से छह दिन पहले मारा गया है।