नोएडा. नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के गलगोटिया कॉलेज में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में 32 साल के एक युवक ने सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक इससे पहले एससीएसटी हॉस्टल में बने क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती था, कुछ दिन पहले ही उसे यहां शिफ्ट किया गया था। युवक की कोरोना की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी ने मामले की न्यायिक जांच कराने की बात कही है।
यूपी में 480 कोरोना संक्रमित
यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 तक पहुंच गई है। इनमें से 45 मरीज इलाज कर घर जा चुके हैं। कोरोना का संक्रमण यूपी के 41 जिलों तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में 931 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। अभी तक आइसोलेशन में 576 मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि 8084 लोग क्वारैँटाइन किए गए हैं।
आगरा में सबसे ज्यादा 104 मरीज संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अब तक आगरा में 104, लखनऊ में 32, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 64, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 5, मेरठ में 48, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 9, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 11, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 21, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 4, अमरोहा में 7 व भदोही में एक कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिला है। अभी तक 45 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।