लॉकडाउन में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए रेलवे ने जारी की 109 पार्सल ट्रेनों की लिस्ट, 58 मार्गों को किया गया चिन्हित

नई दिल्ली. देशव्यापी लाॅकडाउन में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे देशभर में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए 109 पार्सल ट्रेनों की टाइम टेबल जारी की है। पार्सल ट्रेनों के लिए रेलवे करीब 58 मार्गों को चिन्हित किया है। 5 अप्रैल तक 27 मार्गों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से 17 मार्ग नियमित रूप से निर्धारित सेवाओं के लिए हैं, जबकि शेष मार्ग केवल सिंगल ट्रिप के लिए हैं। बता दें कि इसके बाद 40 नए मार्गों की पहचान की गई है और अधिसूचित किया गया है। रेलवे ने कहा कि इसके बाद भारत के लगभग महत्वपूर्ण शहरों में तेजी से आश्वयक सामान पहुंचाए जा सकेंगे।


अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी संपर्क


रेलवे ने कहा कि स्थानीय उद्योग, ई-कॉमर्स कंपनियां, इच्छुक समूह, व्यक्ति और अन्य संभावित लोडर इन ट्रेनों पर पार्सल बुक कर सकते हैं। पार्सल ट्रेन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रेलवे ने ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट और अमेजन से संपर्क किया है। साथ ही इंडिया पोस्ट से भी संपर्क किया गया है। बता दें कि लाॅकडाउन में रेलवे दूध, आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, मास्क, डेयरी उत्पादों, फलों और सैनिटाइजर समेत कई जरूरी वस्तुओं निर्बाध आपूर्ति के लिए विशेष पार्सल ट्रेनों को चला रही है।


इन शहरों में रेलवे की मिलेंगी सुविधाएं


रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गुवाहाटी के लिए उचित कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गई है। इन ट्रेनों के माध्यम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण शहरों में भोपाल, इलाहाबाद, देहरादून, वाराणसी, अहमदाबाद, वडोदरा, रांची, गोरखपुर,तिरुवनंतपुरम, सलेम, वारंगल, विजयवाड़ा, विशाखपट्टनम, राउरकेला, बिलासपुर, भुसावल, टाटानगर, जयपुर, झांसी, आगरा, नासिक शामिल हैं, वहीं नागपुर, अकोला, जलगांव, सूरत, पुणे, रायपुर, पटना, आसनसोल, कानपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, ग्वालियर, मथुरा, नेल्लोर, जबलपुर भी शामिल है। भारतीय रेलवे ग्राहकों की मांग के अनुसार अन्य पार्सल ट्रेनें भी चला रहा है, जिसमें पालनपुर (गुजरात) से पलवल (दिल्ली के पास) और रेनिगुन्टा (एपी) से दिल्ली के लिए दूध उत्पाद, कांकरिया से 'मिल्क स्पेशल' शामिल हैं।