लॉकडाउन की वजह से सभी बॉलीवुड सिलेब्स अपने घरों में हैं, और किसी ना किसी तरह से अपने आपको बिजी रखे हुए है। कोई खाना बना रहा है तो कोई घर का काम कर रहा है। वहीं कुछ नए-नए योगासन सीखरहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अद्भुत योग मुद्रा की तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर में ईशा गुप्ता अपने पैरों को फैलाए हुए है और वह 'पश्चिमा नमस्कार' करती देखी जा सकती हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच वह लोगों को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है और इंस्टाग्राम पर विभिन्न योगा पोज़ शेयर कर रही है। ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक पोस्ट पर अश्लील कमेंट पोस्ट करने वालों को आड़े हाथों लिया था। बता दें कि ईशा गुप्ता जी5 की चर्चित वेब सीरीज 'रिजेक्ट्स' के दूसरे सीजन की शूटिंग थाइलैंड में कर रही थीं। इस सीरीज से ईशा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। इस सीरीज में वह एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं। इससे पहले उन्होंने प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'चक्रव्यूह' में पुलिस का किरदार निभाया था।