लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

नई दिल्ली आयोग ने ट्वीट करते हुए लोगों से ऐसे मामलों की व्हाट्सएप नंबर 7217735372 पर मैसेज करके जानकारी देने का आग्रह किया, जिससे एजेंसी उन महिलाओं को सहायता उपलब्ध करवा सके जो तनाव में हैं या घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं। आयोग ने बताया कि यह नंबर केवल तभी तक चालू रहेगी जब तक देश में लॉकडाउन लागू है। आयोग ने कहा कि यह सेवा स्थायी नहीं है , लॉकडाउन हटते ही यह सेवा भी रोक दी जाएगी।  राष्ट्रीय महिला आयोग ने यह एलान लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को देख कर लिया है। यह पता चला था कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की स्थिति लॉकडाउन के दौरान और खराब हो गई है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाल ही में कहा था कि 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही ऐसी शिकायतें बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि 69 शिकायतें को केवल ईमेल के माध्यम से मिली हैं। 


आयोग द्वारा जारी किए गए ताजा डाटा के मुताबिक उन्होंने बताया, 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच महिलाओं के खिलाफ विभिन्न अपराधों की 257 शिकायतें मिली हैं। इन 257 शिकायतों में से 69 घरेलू हिंसा से संबंधित हैं। बता दें कि भारत इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है। इसकी मियाद 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। बता दें कि देश में कोरोना के चलते अभी तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है।