कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक एक लाख आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और चार लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
इस बीच स्पेन में राहत थोड़ी राहत की खबर है। वहां कोरोना से शनिवार को सबसे कम 510 लोगों की मौतें हुई हैं। स्पेन कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित देश है। यहां अब तक 161,852 मामले पाए गए हैं और 16,353 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
इधर, सरकार ने सोमवार से मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के कर्मचारियों को काम पर लौटने की अनुमति दे दी है। इनके लिए एक करोड़ मास्क भी बांटे जाएंगे। हालांकि अभी फ्रांस और पुर्तगाल से लगी सीमा को आगे भी दो हफ्तों तक बंद रखने का फैसला किया है।
दूसरी तरफ ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना से 917 लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक 11 साल के बच्चा भी शामिल है। यह ब्रिटेन में कोरोना वायरस से सबसे कम उम्र की मौत है। यहां अभी तक कुल 73,758 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 9,875 लोग इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बताया कि देश में अभी कोरोना चरम पर नहीं पहुंचा है। लेकिन अस्पतालों में जगह नहीं है। लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, इस महामारी से बचने का यही तरीका है। अभी तक अमेरिका, स्पेन, इटली और फ्रांस में ही 10 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों के नए शोध के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से छह नहीं 13 फीट तक फैल सकता है। संक्रमित लोगों को घर में परिवार के साथ क्वारंटीन करना सही नीति नहीं है।