कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच पीपीई किट पहन कर पेयजल सप्लाई संभाल रहे हैं जलदाय विभाग के कोरोना वॉरियर्स

जयपुर। जयपुर शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के हॉट स्पॉट रामगंज क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है। यहां लोग घरों में कैद हैं, लेकिन किसी को भी पानी की दिक्कत न हो युह सुनिश्चित करना जलदाय विभाग का काम है। पेयजल सप्लाई को सुचारू रखने लिए जलदाय विभाग के ‘कोरोना वॉरियर्स’ मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।


पाइपलाइन के लीकेज व स्वच्छ पानी सप्लाई के लिए सैंपल लेने के लिए इन कोरोना वॉरियर्स इंजीनियर्स व कर्मचारियों को संवेदनशील गलियों व मोहल्लों में जाना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग व ठेकेदारों की ओर से इन्हें पीपीई किट दिया गया है। वहीं ये वॉरियर्स अपने परिवार के पास घर जाने के बजाए चारदीवारी क्षेत्र में ही कैंप कर रहे हैं, ताकि गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जा सके। विभाग के इंजीनियर, कर्मचारियों व ठेकाकर्मियों की टीम ने बुधवार को भी महाकर्फ्यूग्रस्त रामगंज इलाके की गलियों में लीकेज सही किया। 
सावधानी से रहे हैं काम
विभाग के एसीई देवराज सोलंकी ने बताया कि रामगंज में पानों का दरीबा क्षेत्र में लीकेज की शिकायत पर लोकेशन का पता लगाने के बाद विभाग के तकनीकी और संविदा कर्मिर्यों की टीम ने मेंटीनेंस पूरी की। टीम ने पीपीई किट और स्प्रेगन सहित आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए लीकेज को ट्रेस किया, फिर उस स्थान को सैनिटाइज करने के बाद रिपेयर संबंधी काम पूरा किया।


जहां लीकेज ठीक करने का काम किया, उसके आस-पास कई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। कर्मचारी रोजाना वाल्व ऑपरेट करने, सप्लाई चालू करने और क्लोरिन की जांच के साथ ही लीकेज जैसी शिकायतों के समाधान के लिए ड्यूटी कर रहे हैं।



घर नहीं जाते कोरोना वारियर्स


विभाग के ये कोरोना वारियर्स घर नहीं जा रहे हैं। चारदीवारी क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी-मिस्त्री भोजन कार्यालय और ब्रह्मपुरी के पंप हाउस पर ही रहते हैं। विभाग की ओर से इनके लिए खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की हुई है। इन वारियर्स के स्वास्थ्य की भी रोजाना जांच करवाई जा रही है।