जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 49 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में 19, झालावाड़ में 9, टोंक में 8, जोधपुर में 6, कोटा में 4, अजमेर, जैसलमेर और भीलवाड़ा में 1-1 केस सामने आया। जिसके बाद कुल आंकड़ा 2234 पहंच गया। इसके साथ जयपुर में पांच लोगों की मौत भी हो गई।
वहीं इससे पहले रविवार को 102 नए केस पॉजिटिव पाए गए। जिसमें नागौर में 20, जोधपुर में 38, अजमेर में 11, जयपुर में 16, कोटा में 9, धोलपुर में 2, उदयपुर, बांसवाड़ा, सीकर, भरतपुर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।
राजस्थान: 33 में से 28 जिलों में पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 829 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 417 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 123, कोटा में 162, भरतपुर में 110, अजमेर में 124, नागौर में 113, बांसवाड़ा में 62, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 34 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 39, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 5, करौली में 3, पाली, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में 1-1 संक्रमित मिला।
अब तक 46 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 46 लोगों की मौत हुई है। इनमें चार कोटा, दो भीलवाड़ा, 27 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), पांच जोधपुर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। वह डायलिसिस पर थे। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई।
छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। उसे निमोनिया की शिकायत थी।
इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई। वहीं 14वीं मौत भट्टा बस्ती में 65 साल का बुजुर्ग की हुई। जो शहीद इंद्रा ज्योति नगर का रहने वाला था। 11 अप्रैल को आईसीयू में एडमिट था। जो एक दिन पहले पॉजिटिव आया था। जिसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। इसके दो बेटे भी आइसोलेशन में भर्ती है। जिसके 16 अप्रैल को सुपुर्दे खाक किया गया।
पंद्रहवी मौत जोधपुर में 53 साल के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की हुई। प्रदेश में 16वीं मौत एक 22 साल के लड़के की हुई। जो जयपुर के गुल्जार मस्जिद घाटगेट का रहने वाला था। जिसके बाद 17वीं मौत भी जयपुर में हुई। वहीं 18वीं मौत 76 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में हुई। साथ ही 19वीं मौत जयपुर में 47 साल के युवक की हुई।
20वीं वहीं जयपुर के तेलीपाड़ा निवासी एक 48 साल की महिला की मौत हो गई थी। जिनकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव मिली। 21वीं मौत शास्त्री नगर में एक 53 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 22वीं मौत राजपार्क गली नंबर 1 निवासी 62 साल के एक व्यक्ति की हो गई। जो सीके बिड़ला में भर्ती थे। वहीं 23वीं मौत एक 65 साल के व्यक्ति की हुई। जो गलता गेट के रहने वाले थे। उन्हे 11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद 24वीं मौत नागौर की रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग की हुई। जिन्हे 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 19 अप्रैल की सुबह उनकी मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई। वहीं 25वीं मौत कोटा में 65 साल की महिला की हुई। जानकारी अनुसार महिला को 19 अप्रैल को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। जिनकी रिपोर्ट 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई।
26वीं मौत रामगंज में रहे वाले एक 64 साल के बुजुर्ग की हुई। जिसे 18 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था। बुजुर्ग को अस्थमा की बीमारी थी। 27वीं मौत भरतपुर जिले के पथेना भुसावर में हुई। जहां महिला की एसएमएस जयपुर में मौत और गांव में अंतिम संस्कार के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में 28वीं मौत लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग की हुई। जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। 29वीं मौत जयपुर जिले के जमवारामगढ़ के रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग की हुई। 30वीं मौत जयपुर के रामगंज में 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो 22 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाए गए थे। 23 अप्रैल को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
31वीं मौत जयपुर के एमडी रोड पर रहने वाले 60 साल के व्यक्ति की हुई। जो एसएसएस की इमरजेंसी में भर्ती थे। जिनकी मौत 23 अप्रैल को हो गई थी। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 32वीं मौत जयपुर के आदर्श नगर में रहने वाली 75 साल की महिला की हुई। जो 18 अप्रैल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाई गई थीं। 21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 24 अप्रैल को मौत हो गई। वहीं राज्य में 33वीं मौत जयपुर रामगंज में रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला की हुई। 34वीं मौत कोटा में 32 साल के युवक की हुई। जिसके कई और बीमारियां भी थीं।
35वीं मौत जोधपुर में एक 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित की हुई। साथ ही 36वीं मौत जोधपुर में एक 60 वर्षीय महिला की हुई। 37वीं मौत जयपुर में एक 50 साल के व्यक्ति की हुई। जिनकी मौत 25 अप्रैल को हो गई थी। 26 को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 38वीं मौत जयपुर घाटगेट निवासी 55 साल की महिला की हुई। जो 24 अप्रैल को मृत्यू होने के बाद अस्पताल लाई गईं थी। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। वहीं 39वीं सीकर के 29 साल के युवक की रिकॉर्ड की गई। जिसे 21 अप्रैल को एसएमएस में भर्ती करवाया गया था। 24 अप्रैल को युवक की मौत हो गई थी। 40वीं मौत जोधपुर में 65 साल की महिला की हुई। जो 25 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई। जिनकी 26 अप्रैल को मौत हो गई।
41वीं मौत उत्तरप्रदेश के रहने वाले 16 साल के बच्चे की हुई। जो 25 मार्च से अस्पताल में भर्ती था। जो 26 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया। इसी दिन बच्चे की मौत हो गई। 42वीं मौत सूरजपोल के रहने वाले 28 साल के युवक की हुई। जिसे 24 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 43वीं मौत हीदा की मोरी की रहने वाली 62 साल की महिला की हुई। वहीं 44वीं मौत हाजी कॉलोनी की 24 साल की लड़की की हुई। जिसकी डिलिवरी के दौरान मौत हो गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 45वीं मौत भरतपुर जिले के हिसामडा तहसील वैर की रहने वाली 20 वर्षीय एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई। जिसका रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। बच्चा भी मृत अवस्था में पैदा हुआ। 45वीं मौत भरतपुर जिले के हिसामडा तहसील वैर की रहने वाली 20 वर्षीय एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई। जिसका रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई। बच्चा भी मृत अवस्था में पैदा हुआ। 46वीं मौत जयपुर में हुई।
प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए रोडवेज की 400 बसें तैयार
सरकार के आदेश बाद रोडवेज प्रशासन ने प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रोडवेज के आला अधिकारियों ने डिपो मैनेजरों को करीब 400 से अधिक बसें डिपो पर रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि प्रवासी राजस्थानियों को लाना का काम मंगलवार से शुरू होगा, लेकिन रोडवेज ने चार बॉर्डरों के लिए रविवार को ही बसें रवाना कर दी है। सबसे अधिक प्रवासी राजस्थानियों की संख्या एमपी में बताई जा रही है। यहां पर करीब 10 हजार लोग फंसे हुए हैं। रोडवेज अफसरों ने बताया कि एमपी से प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए जैसलमेर जिला कलेक्टर को 125, गुजरात से लाने के लिए जालोर सिरोही कलेक्टर को 80, डूंगरपुर होते हुए गुजरात से आने वालों के लिए 100 और यूपी बॉर्डर से आने वालों के लिए 50 बसें भरतपुर जिला कलेक्टर को भेजी गई है। इसके अतिरिक्त भी डिमांड के अनुसार बसें कलेक्टरों को भेजी जा रही है।
चिकित्सा विभाग ने प्रतिदिन 5 हजार से ज्यादा टेस्टिंग करने की क्षमता विकसित की: रघु शर्मा
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन 4-5 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। विभाग की ओर से 5256 टेस्ट प्रतिदिन किए जा सकते हैं। शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा में आईसीएमआर द्वारा टेस्ट की अनुमति मिल चुकी है। जयपुर के आरयूएचएस में भी आईसीएमआर ने प्रतिदिन 250 टेस्ट करने की अनुमति दे दी है। इसे आगे 1000 टेस्ट तक बढ़ाया जाएगा। जयपुर और जोधपुर में टेस्ट की तादात बढ़ाने के कोबास-8800 मशीन खरीदने का आर्डर दिया जा चुका है। इन मशीनों के आने के बाद प्रतिदिन 3 से 4 हजार जांचें अतिरिक्त की जा सकेंगी। शर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण दर में भारी गिरावट आई है। यदि संक्रमण की गति पहले जितनी रहती तो संक्रमितों की तादात 3400 से ज्यादा होती। संक्रमण पर पूरी तरह काबू कर लिया गया है। कुछ दिनों पहले तक 8 दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही थी लेकिन उस पर भी हमने लगाम लगाई है। अब 12 यह संक्रमण दोगुना हो रहा है।