मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि देश कोरोना वायरस (Corona virus) के संकट से जूझ रहा है और ऐसे वक्त में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की खबरों से वह निराश हैं। ताण्हाजी: द अनसंग वारियर' के अभिनेता देवगन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनसे पहले बॉलीवुड के कई कलाकार देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 से लोगों को बचाने में लगे चिकित्सकों तथा अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों पर पथराव, उनके साथ मारपीट करने की घटनाओं की निंदा कर चुके हैं।
अभिनेता ने ट्वीट किया,ऐसी रिपोर्ट पढ़कर निराश और क्रोधित हूं कि पढ़े-लिखे लोग निराधार अनुमान लगाकर अपने पड़ोस में रहने वाले चिकित्सकों पर हमले कर रहे हैं। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी हैं। सुरक्षित रहिए,घरों में रहिए।
इससे पहले ऋषि कपूर, जावेद अख्तर, हेमा मालिनी, परेश रावल जैसे कलाकार चिकित्सकों पर हमलों की निंदा कर चुके हैं।
डॉक्टरों पर हमलों से भड़के बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, ट्वीट कर उतारी लू