दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में इकट्ठा हुए लोग अच्छी खासी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के आ रहे आंकड़े भी बता रहे हैं कि इनमें जमात के लोगों की अच्छी खासी संख्या है। इसी बीच खबर आ रही है कि जमात में शामिल लोगों में कई लोग शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ हो रहे धरने में शामिल होने भी जाते थे। जिसके शाहीनबाग में शामिल लोगों के लिए यह एक नई चिंता का विषय बन सकता है। बता दें अंडमान से कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रर्दशनों में शामिल होने जाता था। इसके अलावा शाहीनबाग से भी खबर है कि 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसने इस शक को और पुख्ता कर दिया है कि शाहीनबाग के माध्यम से अब पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
दिल्ली में फट सकता है कोरोना का बम