अभिनेता और निर्देशक टीनू आनंद के पास जब कुछ निर्माता फिल्म शहंशाह के रीमेक बनाने के राइट्स मांगने लगातार आने लगे तो टीनू के दिमाग की बत्ती जली कि क्यों न खुद ही रीमेक बना लिया जाए इस बहाने बरसों से बंद दुकान भी चल पड़ सकती है। टीनू का कहना है कि कोरोना वायरस का चक्कर खत्म हो जाए तो वे शहंशाह के रीमेक को बनाने की हलचल तेज करेंगे। 1988 में टीनू ने यह फिल्म अमिताभ बच्चन को लेकर निर्देशित की थी। फिल्म कुछ खास नहीं थी, लेकिन इसलिए चल पड़ी थी कि लंबे समय बाद अमिताभ की कोई फिल्म रिलीज हुई थी।
रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह, यह डॉयलॉग गली-गली गूंजा था और अभी भी अमिताभ से इस संवाद को सुनाने की फरमाइश की जाती है।
टीनू ने बरसों से कोई फिल्म नहीं बनाई है और रीमेक के बहाने बड़े स्टार के साथ वे यह फिल्म बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह उनके दिमाग में हैं और उनको लेकर वे फिर से शहंशाह बना सकते हैं। रणवीर तैयार हो सकते हैं, लेकिन क्या टीनू के निर्देशन में वे काम करने के लिए तैयार होंगे?