अक्षय तृतीया को सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो 5 चीज पूजा में रखने से भी मिलेगा अक्षय पुण्य


अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त माना गया है। जिस तरह दीपावली के दिन लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है उसी तरह अक्षय तृतीया को भी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उपाय किए जा सकते हैं...
लॉक डाउन के कारण
अगर आप सोना नहीं खरीद सकते हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप मात्र 5 रुपए की चीज घर में रखकर भी शुभता प्राप्त कर सकते हैं।


1. मिट्टी का दीपक : मिट्टी की महत्ता सोने के बराबर है। अगर सोने की खरीदी न कर सके तो मिट्टी का कोई भी पात्र या मिट्टी का एक छोटा दीपक भी अक्षय तृतीया के दिन घर में शुभता ला सकता है।


2. मौसमी फल : अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में मौसम के रसीले फल रखनाभी शुभ होता है। आप कम से कम कीमत में अच्छे फल रख
सकते हैं।
3. कपास : अक्षय तृतीया पर 5 रुपए की कपास यानी रुई भी रखी
जा सकती है।


4. नमक : अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक घर में रखना शुभ माना जाता है। लेकिन इस नमक का सेवन कतई न करें।
5. पीली सरसो : मुट्ठी भर पीली सरसो रखने से मां लक्ष्मी का आशीष मिलता है।