5 अलग-अलग जगह के युवक एक साथ पॉजिटव मिले, दो जयपुर से आए तो तीन हरियाणा, दिल्ली और दौसा से

जयपुर. जिले में रविवार को पहली बार एक साथ कोरोना के पांच मामले सामने आए। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसमें तीन बामनवास और दो गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं। चार में से दो पहले टेस्ट में ही पॉजिटिव पाए गए। वहीं दो दूसरी रिपोर्ट में संक्रमित मिले। वहीं पांचवा देर शाम पॉजिटिव आया। अब इन पांचों के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं आसपास के क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। 


बामनवास में संक्रमित मिले युवक में से एक हरियाणा से आया था। वहीं दूसरे की ट्रैवल हिस्ट्री जयपुर की है। इसके अलावा तीसरा दौसा जिले के लालसोट से आया था। तीनों के संक्रमित मिलते ही गढ़ी सुमेल, पट्टीकला और सुमार के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं गंगापुर में वसुंधरा कॉलोनी और सालोद मोड़ के एक किलोमीटर के दायरे को सीज कर दिया गया है। पांचों की उम्र 20 से 39 के बीच


रविवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें  2 गंगापुर से, एक सुमार, एक पट्टीकला और एक गढ़ी सुमेल से है। पांचों की उम्र 20 से 39 के बीच है। इस उम्र पर इलाज बहुत आसान है। वहीं सवाई माधोपुर में अब तक 726 सैंपलों की जांच की गई है।


लोगों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है


अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि जिले में होम क्वारेंटाइन एवं संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए लोगों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले में रेपिड टेस्ट को बढाया जाएगा। हमारे जिले में कोरोना को नहीं घुसने देने के लिए जिले की सीमा को पूरी तरह सील किया गया है। बाहर से आने वाले लोगों की आमजन सूचना आवश्यक रूप से दें। अभी सामाजिक सरोकार निभाने का समय नहीं है।