12 लोगों की मौत; छपरा में 9 और जमुई में 2 की जान गई

छपरा. रविवार को बिहार में ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें छपरा में नौ, जमुई में दो और आरा में एक बच्ची की जान चली गई। छपरा में 20 से ज्यादा लोग झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें चार की हालत गंभीर है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मखदुमगंज इलाके की है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दियारा इलाके में परवल तोड़ने के लिए खेत की नपाई चल रही थी। मौके पर करीब 35 लोग मौजूद थे। तेज बारिश होने लगी और सभी लोग एक झोपड़ी के नीचे खड़े गए। इसी दौरान ठनका गिरा और इसमें 29 लोग झुलस गए। सभी को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया।


मृतकों में शेरपुर गंज गांव निवासी नीतीश कुमार, सहदेव कुमार, जितेंद्र कुमार व रामनाथ राय, विशुनपुरा निवासी चंद्रदेव राय, खलपुरा निवासी अरविंद कुमार सिंह, लव बहादुर, रविंद्र राय और सुरेंद्र सिंह शामिल है। एक साथ हुई नौ लोगों की मौत से गांव में चीख-पुकार मची है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।