नई दिल्ली। भाजपा ने राज्यसभा की खाली 55 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पहली सूची में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से और सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बिहार से टिकट दिया गया है। राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुणसिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर निर्णय लिए जाने की जानकारी दी। असम से भुवनेश्वर कालीता, गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा को टिकट दिया गया है। महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयना राजे भोंसले और राजस्थान से राजेंद्र गहलोत भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। देश के 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना हैं।
राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने किया 9 उम्मीदवारों का ऐलान, MP से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट