बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की तबियत पिछले कई वर्षों से ठीक नहीं है। वे अपनी याददाश्त भी लगभग खो चुके हैं और ज्यादातर लोगों को पहचानते भी नहीं है। चूंकि इस समय भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिलीप की सेहत की चिंता होना उनके फैंस को स्वाभाविक है। उनके फैंस यह जान कर राहत महसूस कर सकते हैं कि दिलीप कुमार को पूरी तरह आइसोलेशन पर रखा गया है। उनके ट्वीटर अकाउंट से लिखा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से मुझे पूरी तरह अकेला रखा गया है। सायरा कोई भी ऐसा मौका नहीं चाहती कि मुझे किसी तरह का इंफेक्शन हो। गौरतलब है कि दिलीप की पत्नी सायरा बानो लगातार अपने पति का ध्यान रखती हैं और दिलीप को एक पल भी अकेला नहीं छोड़ती।
कोरोना वायरस के कारण दिलीप कुमार को आइसोशलन में रखा गया