विश्व भर में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या 4 लाख से ज़्यादा हो गई है और 17 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंचने के बाद मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को अगले 21 दिनों तक घर तक सीमित रहने के लिए कहा है।
Third party image reference
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि यह तालाबंदी देश के हर ज़िले, हर गली, हर गॉंव में लागू होगी और अगर लोग अगले 21 दिनों को नहीं संभाल पाए तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा।
भारत के 24 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 महामारी के अब तक 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 519 भारतीय नागरिक व 43 विदेशी नागरिक हैं।
इनमें वे 39 मरीज़ भी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इस बीमारी के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब हम यह भी बता रहे हैं कि किस राज्य में कितने लोग की मौत हो चुकी हैं।