केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये आवंटित किए गए


नयी दिल्ली। केंद्रीय बजट में दिल्ली पुलिस को 8,619 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो पिछले साल से 726.45 करोड़ रुपये अधिक है।वित्त वर्ष 2019-20 के लिए उसे 7892.55 करोड़ रूपये मिले थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में पेश किए गए बजट 2020-21 में आवंटित कुल राशि में 8019.83 रुपये राजस्व श्रेणी के लिए आवंटित किए, जिनमें प्रशासनिक श्रेणी, सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ और पुनर्विकास एवं संचार नेटवर्क शामिल हैं।




पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए 365.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें कार्यालय एवं आवासीय भवन परियोजनाएं शामिल हैं। निर्भया कोष के लिए 11.23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।