नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और यह वायरस यूरोप के कई देशों समेत 70 देशों में फ़ैल चुका है। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर विश्व के 77 देशों में अब तक लगभग 3200 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 92533 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
- कोरोना वायरस से अमेरिका भी डरा
- जापान ने कहा ओलंपिक तय समय पर ही होंगे
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 3 बजे बुलाई मंत्री समूह की बैठक
- डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक 5 लाख 89 हजार लोगों की जांच की गई
- देश में पहले चरण में 15 लैब बनाई गई, 19 और लैब बनाएंगे
- देश में 28 कोरोना पाजिटिव मरीजों में से 3 मरीज ठीक हुए
- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जयपुर में वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस रद्द
- जयपुर में 19 से 26 मार्च तक होनी थी वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करने वाले थे
- वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्रेंस में 60 देशों के प्रतिनिधि मेहमान थे
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, हमने कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों के अधिकारियों की बैठक की।
- कोरोना मरीज 1 मीटर दूर से संक्रमण फैला सकता है। इसका वायरस हवा में भी जिंदा रहने की क्षमता रखता है।
- ईरान में कोरोना रोकथाम के लिए लैब बनाएगा भारत।
- ईरान की सहायता के लिए 4 वैज्ञानिक भेज रहे हैं।
- ईरान में लैब में जांच करने के बाद ही भारत लाया जाएगा।
- कोरोना एक दूसरे को छूने से भी होता है।
- पार्टी समारोहों में जाने से बचें।
- हैंडशेक की जगह नमस्ते करें।
- इस वायरस से संक्रमित होने के कारण चीन में 2981, दक्षिण कोरिया में 31, ईरान में 77, इटली में 52, जापान में छह, फ्रांस में चार, स्पेन में एक और अमेरिका में छह लोगों की मौत हो गई है।