अपने करीबी की मौत के गम में डूबे टाइगर श्रॉफ, शेयर किया इमोशनल पोस्ट


बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 3' में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। लेकिन एक्टर को अपने एक करीबी को खो देने का गम सता रहा है। टाइगर श्रॉफ ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर दी है। उनके इस इमोशनल पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइगर कितने दुखी हैं।


दरअसल टाइगर श्रॉफ के पालतू बिल्ली जेडी का निधन हो गया है जिस वजह से वह काफी दुखी हैं। टाइगर ने अपने इस इमोशनल पोस्ट में लिखा, 'ईश्वर तुम्हारी रक्षा करे मेरे भाई। 17 साल तक सिर्फ प्यार और खुशी देने के लिए धन्यवाद। उम्मीद करता हूं कि तुम सभी जीवन हमारे पास वापस आएंगे। तुम जहां भी रहो स्वस्थ रहो और खुश रहो जब तक मेरे पास दोबारा नहीं आ जाते। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।'


टाइगर ने अपने इस इमोशनल पोस्ट के साथ जेडी की तस्वीर भी पोस्ट की। सिर्फ टाइगर श्रॉफ ने ही नहीं, बल्कि पूरे श्रॉफ परिवार ने शोक व्यक्त किया है। टाइगर के इस पोस्ट पर सभी सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है। टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साजिद नाडियाडवाल प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म को भी 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान बनाएंगे। यह फिल्म 21 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी।