राहुल के डंडे वाले बयान पर गहलोत की सफाई- 'उनका मतलब युवा अपने आक्रोश के कारण मोदीजी को सजा देंगे'


जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- उनका (राहुल) आशय था कि युवा अपने आक्रोश के कारण मोदीजी को सजा देंगे। राजनीतिक लाभ के लिए उनके शब्दों की गलत व्याख्या की गई और उनके इरादों को नहीं समझा गया। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में एक रैली में बेरोजगारी को लेकर कहा था कि देश के युवा उन्हें 6 माह में डंडे मारेंगे। 


गहलोत ने मामले में दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- हिन्दी भाषा में अभिधा एवं व्यंजना होते हैं। अभिधा किसी भी बात को सामान्य और प्रत्यक्ष रूप से व्यक्त किया जाता है। जबकि व्यंजना अप्रत्यक्ष, व्यंगात्मक, मुहावरेदार अभिव्यक्ति होती है।


गहलोत ने दूसरे ट्वीट में लिखा- जब राहुल गांधी ने डंडा शब्द का प्रयोग किया, तो यह व्यंजनात्मक प्रयोग है। उनका आशय था कि युवा अपने आक्रोश के कारण मोदीजी को सजा देंगे।