मोहन भागवत की तलाक को लेकर की गई टिप्पणी को सोनम कपूर ने बताया मूर्खतापूर्ण


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने तलाक को लेकर कहा कि सम्पन्नता और शिक्षा, अहंकार पैदा कर रहा है और इस कारण तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए भागवत ने कहा कि आजकल तलाकों की संख्या बहुत बढ़ गई है। तलाक के मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में अधिक होते हैं। शिक्षा और सम्पन्नता, अहंकार को जन्म देते हैं इसलिए परिवार टूट रहे हैं और इसका असर समाज पर भी हो रहा है क्योंकि समाज भी एक परिवार ही है। फिल्म एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कौन समझदार पुरुष ऐसा बोलता है? यह पीछे की ओर ले जाने वाला और मूर्खतापूर्ण बयान है। सोनम के इस ट्वीट को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और लगभग डेढ़ हजार लोगों ने रिट्वीट किया है। जहां तक फिल्मों का सवाल है तो सोनम इस समय कोई फिल्म नहीं कर रही हैं और शादी के बाद उन्होंने फिल्म करना काफी कम कर दिया है।