‘हुनर हाट’ पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, कारीगरों और अल्पसंख्यक मंत्रालय की तारीफ की

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ का मंगलवार को दौरा किया और देश के कोने-कोने से आए कारीगरों, शिल्पकारों एवं दस्तकारों के उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्रालय के इस प्रयास से बहुत सारे लोगों को बाजार उपलब्ध हुआ है।बिरला इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे ‘हुनर हाट’ में पहुंचे और वहां के विभिन्न स्टॉल में मौजूद उत्पादों को देखा। उनके साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।


बिरला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हुनर हाट उन छोटे-छोट कारीगरों को बाजार मुहैया कराता है जो गांवों से आते हैं और अपने हाथों से बेहतरीन उत्पाद तैयार करते हैं। पूरे देश से अलग अलग हिस्सों से आए हुनर के विशेषज्ञों को बाजार उपलब्ध कराने की आवश्यकता थी और यह काम अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पहल बहुत सराहनीय है। मैं मंत्रालय और विभाग के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं।’’ गौरतलब है कि  कौशल को काम  थीम पर आधारित यह  हुनर हाट  13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है जहां देश भर के हुनर के उस्ताद दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं। इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।