Donald Trump के आने से पहले भारत पहुंचा Airforce-1, जानिए कितना है शक्तिशाली


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनी दौरे पर भारत आने वाले हैं। ट्रंप के भारत आने से पहले ही अमेरिकी सेना का विशेष विमान Airforce-1 अहमदाबाद पहुंच गया है। आधुनिक हथियारों से लैस यह विमान दुनिया में सबसे शक्तिशाली विमान माना जाता है। Airforce-1 सबसे शक्तिशाली व्यक्ति की ताकत का प्रतीक माना जाता है।


Airforce-1 के साथ सीक्रेट सर्विस के अफसर आए हैं, जो सुरक्षा के इंतजामों को देखेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड इस विमान में 24 फरवरी को यहां आएंगे। 4,500 वर्गफुट वाले इस विमान में वे सारी सुविधाएं हैं जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।



Airforce-1 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का आधिकारिक विमान है, जो उन्हें तोहफे में मिलता है। 50 सालों से यह सिलसिला जारी है। समय के साथ ही इस विमान को और आधुनिक और सुरक्षित बनाया गया है। एंटी एयर मिसाइल सिस्टम से लैस इस विमान में ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम भी है।



बताया जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति
विमान से ही देश का पूरा कामकाज देख सकते हैं, इसलिए Airforce-1 को उड़ता हुआ व्हाइट हाउस कहा जाता है। इस विमान में राष्ट्रपति के साथ ही चंद लोग ही सफर कर सकते हैं।
आधुनिक दवाइयों के साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए इसमें ऑपरेशन थिएटर भी होता है। ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं इसमें मौजूद होती हैं।



Airforce-1 को आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना माना जाता है जिसकी सुरक्षा को कोई नहीं भेद सकता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद आएंगे, जहां उनकी अगवानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ट्रंप ताजमहल का दीदार करने भी जाएंगे। 25 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप दिल्ली आएंगे।