अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बारे में 15 बातें जो आपको नहीं होगी पता


अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं। उनके साथ पत्‍नी मलेनिया और बेटी इवांका भी भारत आईं हैं। ट्रंप की भारत यात्रा के मौके पर हम आपको बताएंगे इस अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको पता हो।


सबसे पहले जानते हैं राष्‍ट्रपति ट्रंप की नेट वर्थ के बारे में।

1. फोर्ब्‍स मैगजीन के मुताबिक डोनाल्‍ड ट्रंप की नेट वर्थ 3.1 बिलियन यूएस डॉलर है।

2. ये असेट उनके पर्सनल और केश, रियल स्‍टेट, ब्रॉन्‍ड बिजनेस, गोल्‍फ कोर्स और क्‍लब्‍स बिजनेस और नॉन रियल स्‍टेट बिजनेस की मिलाकर है।

3. ट्रंप का भारत में भी रियल स्‍टेट कारोबार है। दिल्‍ली, मुंबई, गुरुग्राम, पुणे और कोलकाता में उनकी रेसिडेंसी चेन है।


4. अमेरिका इतिहास में डोलाल्‍ड ट्रंप अब तक के सबसे अमीर राष्‍ट्रपति हैं।

5. 90 के दशक में ट्रंप का रीयल स्‍टेट कारोबार ध्‍वस्‍त हो गया था, जिसके चलते ‘ट्रंप प्‍लाजा’ को बैंकरप्‍ट घोषित कर दिया गया था।

6. ट्रंप ने 1970 में घाटा झेल रहे होटल कामाडोर को 70 मिलियन डॉलर में खरीदा था, जिसे 1980 में द ग्रैंड हयात के नाम से री-लॉन्‍च किया।

7. रीयल स्‍टेट के अलावा ट्रंप का गारमेंट का भी बिजनेस है। उनकी कंपनियां सिर्फ चीन और बांग्‍लादेश में ये गारमेंट बनाती हैं।


8. ट्रंप एक लेखक भी हैं। उन्‍होंने अब तक करीब 50 किताबें लिखी हैं।

9. ट्रंप डब्‍लूडब्‍लूई के भी शौकीन हैं। उन्‍हें रिंग बुस्‍टर फाइटिंग के तौर पर देखा गया है।

10. ट्रंप वो पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति हैं जो कभी गर्वनर नहीं रहे।

11.70 साल की उम्र में राष्‍ट्रपति बनने वाले ट्रंप सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्‍ट्रपति हैं। इसके पहले रोनॉल्‍ड रीगन 67 की उम्र में राष्‍ट्रपति बने थे।


12. डोनाल्‍ड ट्रंप ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली पत्‍नी का नाम इवाना था, दूसरी मारला मेपल और तीसरी वर्तमान पत्‍नी मेलानिया हैं।

13.मेनहटन में ट्रंप का 72 स्‍टोरी घर है।

14.14 जून 1946 में पैदा हुए ट्रंप का पूरा नाम डोनाल्‍ड जॉन ट्रंप है।

15. न्‍यूयॉर्क के क्‍वीन्‍स में पैदा हुए ट्रंप ने बैचलर ऑफ साइंस इन इकोनॉमिक्‍स किया है।