अलका लांबा ने स्वीकारी हार, बोलीं- चुनाव में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण हुआ


दिल्ली की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक चांदनी चौक पर मुकाबला जितना दिलचस्प माना जा रहा था, परिणामों में इससे उलट देखने को मिला। शुरूआत से ही इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने ऐसी बढ़त बना ली कि मामला बिल्कुल 'आप' के पक्ष में नजर आने लगा। जिसके बाद अलका लांबा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि मैं परिणाम स्वीकार करती हूं। चुनाव में हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण हुआ। कांग्रेस को नए चेहरों के साथ उतरना होगा।



बता दें कि इससे पहले 2015 के चुनावों में चांदनी चौक से अलका लांबा ने आप के टिकट पर जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव से पहले अलका आम आदमी पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।