राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

राजकोट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं मनीष पांडे और नवदीप सैनी को शार्दुल ठाकुर और चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर मौका दिया गया है। लोकेश राहुल इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाएगें। उल्लेखनीय है कि पहले वनडे मैच में मिली करारी हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया राजकोट के इस मैदान में
बड़ा उलट फैर कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस 3 वनडे मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से आगे चल रही है। भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना ही होगा।


टीमें इस प्रकार है -


भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह


 


ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केट रिचर्डसन और एडम ज़म्पा