मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हर साल होगा युवा महोत्सव का आयोजन, बनेगा राजीव युवा मितान क्लब


रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे युवा महोत्सव का मंगलवार की शाम समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मिनिस्टर की टीम भी थी। इन्हीं में से रविंद्र चौबे ने मंच से अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम पहली बार प्रदेश में आयोजित किया गया। यह आखिरी बार नहीं होना चाहिए। इसके बाद सम्बोधित करने आए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आखिरी बार नहीं होगा, बल्कि हर साल युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। हर साल 12 से 14 जनवरी के बीच यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रतिभागियों को भत्ते के तौर पर 500 रुपए देने की घोषणा की। 
 


मिली नई सुविधाएं
कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब का लोगो भी लॉन्च किया गया। यह क्लब गांव-गांव में गठित किया जाएगा। गांव के युवा इस क्लब के मेंबर होंगे। इस क्लब का मकसद युवाओं को शिक्षा, खेल, मनोरंजन और रोजगार सम्बंधी गतिविधियों का माहौल देना होगा। मुख्यमंत्री ने इस क्लब को हर महीने 10 हजार रुपए देने की घोषणा करते हुए युवाओं को इससे जुड़ने को कहा। कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार की जानकारी देने वाले मोबाइल एप रोजगार संगी को भी लॉन्च किया गया। इसमें कामगारों की जानकारी होगी। साथ ही कहां रोजगार के अवसर मौजूद हैं वह भी पता चल सकेगा। 



कुछ प्रमुख प्रतियोगिता में यह रहे विजेता 


फुगड़ी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में सोनी यादव (बलौदाबाजार), महिला वर्ग में रेणूका (धमतरी), 40 वर्ष से अधिक समूह में राधा (कबीरधाम) ने जीत हासिल की। 
लोकनृत्य में रायपुर, 40 वर्ष से अधिक समूह में राजनांदगांव
लोकगीत में राजनांदगांव, 40 वर्ष से अधिक समूह में बालोद
बस्तरिया लोक नृत्य विधा में कोण्डागांव, 40 वर्ष से अधिक समूह में नारायणपुर
सुआ नृत्य विधा में सूरजपुर, 40 वर्ष से अधिक समूह में बेमेतरा
राऊत नाच विधा में गरियाबंद,40 वर्ष से अधिक समूह में बलौदाबाजार
करमा नाच विधा में रायगढ, 40 वर्ष से अधिक समूह में कबीरधाम
डंडा नाच विधा में सूरजपुर, 40 वर्ष से अधिक समूह में बेमेतरा
पंथी नृत्य विधा में रायपुर40 वर्ष से अधिक समूह में  बेमेतरा
सरहुल नृत्य में सूरजपुर, 40 वर्ष से अधिक समूह में कोरबा
छत्तीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित फूड फेस्टिवल की प्रतियोगिता में नारायणपुर, 40 वर्ष से अधिक समूह में कबीरधाम
गेड़ी दौड़ प्रतिस्पर्धा में रामलाल मरकाम (कोंडागांव),40 वर्ष से अधिक समूह में  पूनाराम पनागर (कबीरधाम)