नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रामलीला मैदान में 22 दिसंबरको दिल्ली बीजेपी द्वारा आयोजित की जाने वाली 'धन्यवाद ज्ञापन रैली' में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को संबोधित करेंगे। दिल्ली बीजेपी के महासचिव राजेश भाटिया ने धन्यवाद रैली में मोदी के भाग लेने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें अनधिकृत कॉलोनियों के 10 लाख से अधिक बाशिंदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की योजना भाटिया ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे और इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनकी जमीन का कानूनी हक प्रदान करने को लेकर उन्हें धन्यवाद देंगे।' राज्यसभा ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने करने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र (अनधिकृत कॉलोनियों में बाशिंदों को संपत्ति के अधिकार को मान्यता प्रदान करना) अधिनियम, 2019 को पारित किया था । इससे करीब 8 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
पीएम मोदी 22 दिसंबर को अनधिकृत कॉलोनियों के बाशिंदों की धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे