प्रज्ञा ठाकुर को फिर मांगनी होगी माफी, सर्वदलीय बैठक में फैसला


नई दिल्ली। लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने के मुद्दे पर माफी मांगने के बावजूद भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किल कम नहीं हुई है। उन्हें इस मामले में एक बार फिर माफी मांगनी होगी।


यह फैसला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में लिया गया। इसके मुताबिक साध्वी प्रज्ञा को सदन में एक बार फिर बिना शर्त माफी मांगी होगी।


 


दूसरी ओर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक टीवी चैनल से कहा कि साध्वी प्रज्ञा को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा को पार्टी से निकाल देना चाहिए।



उल्लेखनीय है कि साध्वी ने सदन में यह कहते हुए सदन में माफी मांगी थी कि उनके बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। फिर भी यदि किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगती हैं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी द्वारा खुद को आतंकवादी कहने के मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया।