होटल के कमरे में चोरी-छिपे घुसीं विद्या बालन, वायरल हो रहा यह मजेदार वीडियो


विद्या बालन इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। विद्या ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। विद्या निजी जिंदगी में भी काफी एंटरटेनिंग भी हैं। इन दिनों विद्या बालन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्या चोरी छिपे से होटल के कमरे में घुसती नजर आ रही हैं। विद्या ने खुद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, वीडियो में विद्या बालन साल 1979 में रिलीज ऋषिकेश मुखर्जी की हिट फिल्म गोलमाल से लीजेंड्री एक्ट्रेस दीना पाठक के एक फनी सीन को रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा, 'मुंबई के द शालीमार होटल ने मुझे मेरे सबसे पसंदीदा सीन को करने की प्रेरणा दी।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि विद्या फनी अंदाज में होटल के रूम में एक छोटी सी खिड़की के जरिए एंट्री कर रही हैं। विद्या को इस मजेदार अंदाज में देखना फैंस को काफी अच्छा लग रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट करके उनके इस अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं। विद्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही शकुंतला देवी की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में विद्या बालन ग्रेट मैथेमेटिशियन शकुंतला देवी के किरदार में नजर आएंगी।