बिग बॉस 13 में अक्सर कलाकार अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी आते हैं। इस बार अनिल कपूर, पुलकित सम्राट, उर्वशी रौटेला और कृति खरबंदा 22 नवम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म 'पागलपंती' के प्रमोशन के लिए आए। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इलियाना डीक्रूज भी हैं, लेकिन उन्होंने प्रमोशन से दूर रहना ही ठीक समझा। इस हास्य फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।प्रमोशन के दौरान अनिल ने घरवालों के साथ टास्क भी किए। एक खेल उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी खेला। चूंकि अनिल और सलमान की दोस्ती बहुत पुरानी है इसलिए वे एक-दूसरे के बारे में कितना जानते हैं इसको लेकर सवाल किए गए।अनिल कपूर से पूछा गया कि वे सलमान की सबसे बुरी आदत के बारे में बताएं? इस पर अनिल ने कहा कि सलमान की बुरी आदत है वर्कआउट। वो इसलिए कि वे वर्कआउट तब करते हैं जब लोग सोते रहते हैं यानी कि देर रात। सलमान की यह आदत अनिल को पसंद नहीं है। सलमान ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की बल्कि वे हंस दिए। इस बार शो से अरहान आउट हुए हैं जो कि रश्मि देसाई के खास दोस्त हैं। अरहान के घर से बेघर होते ही रश्मि फूट-फूट कर रोती रहीं।
Bigg Boss 13 : अनिल कपूर ने बताई सलमान खान की सबसे बुरी आदत