पाकिस्तान: बजरी से भरे ट्रक ने स्कूल रिक्शा को कुचला, सात छात्रों की दर्दनाक मौत

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए दर्दनाक हादसे में 7 छात्रों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक बजरी से भरा एक ट्रक ने स्कूल रिक्शे को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही ज्यादातर बच्चों की मौत हो गई।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्शा बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा था। हादसा नरोवाल की जफरवाला तहसील में हुआ, जब बजरी से भरा ट्रक अचानक छात्रों को ले जा रहे रिक्शे पर गिर गया। इस दौरान रिक्शा चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि मौके पर ही पांच बच्चों और रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनमें से एक बच्चे की अस्पताल में भर्ती कराने के तुरंत बाद मृत्यु हो गई।


अधिकारियों के मुताबिक हादसे में मरने वालों में चार लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।