इमरान को लगा झटके पर झटका, पाक मंत्री बोले- दुनिया हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेती


इस्लामाबाद। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान विश्व के हर एक प्लेटफॉर्म पर कश्मीर राग अलाप रहे हैं और उनकी बात कोई मानने के लिए तैयार भी नहीं है। ऐसे में अब इमरान खान को एक और झटका लगा है। इस बार पाकिस्तान के गृहमंत्री एजाज अहमद शाह ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने पाकिस्तान की छवि इतनी ज्यादा बर्बाद कर दी कि हमें कोई गंभीरता से ले ही नहीं रहा।गृह मंत्री इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के मामले में वैश्विक समर्थन पाने में नाकाम रहा है। उन्होंने आगे पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए बेनजरी भुट्टो, परवेज मुशर्रफ और इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। गृह मंत्री शाह ने कहा कि लोग हमारी बात पर विश्वास नहीं कर रहे। हम कह रहे हैं कि भारत ने जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू लगाया हुआ है और वहां के लोगों को दवाईयां तक मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। फिर भी कोई हमारी बात मानने के लिए तैयार नहीं है। एजाज अहमद शाह ने कहा कि दुनिया भारत को सही मानती है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के गृह मंत्री ने यह बात ऐसे समय में कहीं जब पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत के खिलाफ कई आरोप लगा चुका है। लेकिन भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी (ईस्ट) विजय ठाकुर सिंह ने UNHRC में पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश भी कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान झूठ की फैक्ट्री चला रहा है और भारत पर झूठे और मनगढ़ंत आरोपों लगा रहा है।