पाक को बड़ा झटका, FATF ने ब्लैक लिस्ट में डाला

आतंकवाद में लगाम कसने में नाकाम रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए FATF ने शुक्रवार को उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। पाकिस्तान पहले ग्रे लिस्ट में था।


वैश्विक वित्तीय प्रहरी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण को रोकने में असफल होने के कारण ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। 


एशिया प्रशांत समूह (एपीजे) ने यह भी पाया कि पाकिस्तान ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी 40 अनुपालन मानकों में से 32 का पालन नहीं किया।



उल्लेखनीय है कि आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों में अब भी बहुत सी खामियां हैं जिन्हें फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स लगातार उठाता रहा है। पाकिस्तान को लगातार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी जा रही थी।


क्या होगा पाकिस्तान पर असर : एफएटीएफ की ओर से ब्लैकलिस्ट किए जाने ने बाद पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, एडीबी, यूरोपियन यूनियन जैसी संस्थाओं से कर्ज मिलना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा मूडीज, स्टैंडर्ड ऐंड पूअर और फिच जैसी एजेंसियां उसकी रेटिंग भी घटा सकती हैं।