मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व और अनुभव का हम सब को लाभ मिलेगा: पायलट


जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी द्वारा राज्य से राज्यसभा की खाली सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी जताते हुए मंगलवार को कहा कि सिंह के अनुभव का लाभ हमें मिलेगा।सिंह ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन मंगलवार को भरा। इस अवसर पर पायलट ने कहा,' मुझे खुशी है कि कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा की रिक्त हुई सीट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है ... मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व और अनुभव का हम सब को लाभ मिलेगा।' उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान से हम सभी कांग्रेसजनों को, कांग्रेस के विधायकों को एक पूर्व प्रधानमंत्री को सांसद बनाने का मौका मिलेगा।