खेल दिवस पर पीएम मोदी ने की स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत, फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च


हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को भारत में हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वच्छ भारत अभियान और दुनियाभर में योग का डंका बजाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत करने के लिए इसी दिन को चुना। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं व उनके साथ खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम हो रहा है और वहां पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े सेलेब्रिटी मौजूद हैं। इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को नेशनल स्पोर्ट्स डे की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। आज के ही दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में एक महान स्पोर्ट्स पर्सन मिले थे। अपनी फिटनेस, स्टेमिना और हॉकी से दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया था। मैं उन्हें नमन करता हूं। आज के दिन 'फिट इंडिया मूवमेंट' जैसी पहल को लॉन्च करने के लिए, हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए मैं खेल मंत्रालय और युवा विभाग को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।